व्हाट झुमका
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ रिलीज हो गया है। लीड स्टार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया यह गाना एक ग्रूवी डांस नंबर है, जो पार्टी शुरू करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
‘व्हाट झुमका’ को अरिजीत सिंह ने दी अपनी आवाज
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के दूसरे गाने ‘व्हाट झुमका’ को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इसका म्यूजिक प्रीतम का है। गाने को दोपहर 12 बजे यूट्यूब पर लाइव रिलीज किया गया। इस गाने में प्रतिष्ठित झुमका गिरा रे के कुछ शब्द लिए गए हैं, और इसमें अपना खुद का स्पिन जोड़ा गया है।
#VD18: एटली की फिल्म VD18 के लिए वरुण धवन ने कसी कमर, मुंबई में इस दिन से शुरू करेंगे शूटिंग
धर्मा प्रोडक्शन के पोस्ट ने बढ़ाया था उत्साह
धर्मा प्रोडक्शन ने बीते दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का एक प्रोमो साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, ‘आपने बीट ड्रॉप, माइक ड्रॉप, जॉ ड्रॉप मोमेंट्स के बारे में सुना है, लेकिन अब झुमका ड्रॉप मोमेंट का समय है। व्हाटझुमका, गाना कल रिलीज होगा। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, करण जौहर की 25वीं सालगिरह पर बनी फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में।’
‘रॉकी और रानी की प्रेम’ की रिलीज डेट
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ कहानी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे सितारे लीड रोल में हैं। यह मूवी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में मेकर्स ने इसका पहला गाना ‘तुम क्या मिले’ को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया। वहीं, इसके ट्रेलर को भी फैंस के जरिए काफी सराहा गया है। ट्रेलर हमें रॉकी रंधावा और रानी चटर्जी के जीवन में ले गया, जिनकी जीवनशैली बिल्कुल विपरीत है। फिल्म दोनों के प्यार में पड़ने, शादी के लिए परिवार को मनाने और उस दौरान आने वाली परेशानियों का सामना करने के इर्द-गिर्द घूमती है।