अवैध संबंध
– फोटो : डेमो पिक
विस्तार
लखनऊ के आशियाना थाने में एक महिला ने निजी रेस्टोरेंट मालिक पर प्यार का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। साथ ही अश्लील फोटो वायरल करने के नाम पर 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। मामले की जानकारी जब पीड़िता के पति को हुई तो बेटी संग उसे घर से निकाल दिया। विरोध किया तो आरोपी की पत्नी और मायकेवालों ने अभद्रता की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह पर दर्ज किया मुकदमा।
पीड़ता के मुताबिक वह आशियाना कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है। सोशल मीडिया पर एलडीए कॉलोनी निवासी मोहित सचदेवा से बातचीत हुई थी। मोहित तंदूरी हट के नाम से रेस्टोरेंट का मालिक है। करीब डेढ़ साल तक उनके बीच मुलाकात और यौन संबंध भी रहे। पीड़िता ने बताया कि दूसरे मर्द से बात करने पर मोहित उसके साथ मारपीट करता था।
मोहित का कथित प्रेम इतना बढ़ गया कि वे अपनी पत्नी जागृति को तलाक देकर कनाडा भेजने की बात कहने लगा। साथ ही उसपर शादी का दबाव बनाने लगा। यही नहीं मोहित अक्सर पत्नी को मायके भेज देते थे। पीड़िता और मोहित के बीच की जानकारी उनके होटल स्टाफ और परिचितों को थी। यही नहीं मोहित ने उनकी बेटी को भी अपने विश्वास में ले लिया था।
धीमे-धीमे पीड़िता के पति को शक हो गया। इस पर पति ने पीड़िता को बेटी संग घर से निकाल दिया। जिसके बाद से पीड़िता बेटी संग किराए पर कमरा लेकर रह रही है। पीड़िता ने आपबीती मोहित को बताई तो उसने जिम्मेदारी लेने से इंकार किया और 3 जून को गायब हो गया। खोजबीन करते हुए पीड़िता पलिया में मोहित की पत्नी और उसके घरवालों से मिली। सारी बात बताई।
पीड़िता ने कहा कि मोहित के पास उसकी कुछ फोटो है। फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसने 7 लाख नकद और 8 लाख खाते में लिए। पीड़िता ने फोटो डिलीट करने की बात कही तो बोला मोबाइल चोरी हो गया है। इसपर मोहित की पत्नी व मायकेवालों ने अभद्रता कर धमकी दी। पीड़िता ने आशियाना थाने में मोहित, उसकी पत्नी, पिता, भाई समेत छह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, मारपीट, अमानत में खयानत, गाली गलौज व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।