गिरफ्तार किए गए आरोपी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
गाजीपुर और डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो राह चलते तंत्रमंत्र का झांसा देकर महिलाओं से जेवरात उतरवा लेता था। गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों ने कुबूला कि इंदिरानगर निवासी सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी प्रिया सिंह से 24 जुलाई को टप्पेबाजी की थी। प्रिया मेट्रो से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थीं। आरोपियों के पास से जेवरात, नकदी व बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
एडीसीपी उत्तरी अभिजीथ आर शंकर के मुताबिक, पुलिस टीम ने पॉलीटेक्निक चौराहे के पास स्थित सुलभ शौचालय के पास से चार संदिग्धों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के ठंडा नाला गांव निवासी अनवर अली, सलमान, अफसर अली और फरमान अली हैं। आरोपियों ने कुबूला कि राह चलती महिलाओं को घर में दोष बताकर उलझाते थे। फिर तंत्रमंत्र और टोटका के जरिए निदान का रास्ता बताते थे। कहते थे कि सीधे 51 कदम चले, पीछे मुड़कर न देखें। इस बीच जेवरात लेकर फरार हो जाते थे।
ये भी पढ़ें – प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के लिए राममंदिर निर्माण का काम और तेज किया गया, 700 मजदूर बढ़ाए गए
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में हुआ मंथन, उपचुनावों में टिकट को लेकर भी चर्चा
ये हुआ बरामद
लेडीज पर्स, दो चेन, अंगूठी, बाली, चार मोबाइल, घड़ी, सचिवालय का परिचय पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एक मुहर, 2500 रुपये नकदी, दो बाइक। आरोपियों के खिलाफ हरदोई, बुलंदशहर, फतेहगढ़, संभल, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में 10 मुकदमे दर्ज हैं।
उत्तराखंड से बाइक लेकर निकला था गिरोह
इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक के मुताबिक, गिरोह ठंडी नाला गांव से 23 जुलाई को बाइक से निकला था। उसी दिन लखीमपुर खीरी में वारदात को अंजाम दिया। ठीक दूसरे दिन गाजीपुर थानाक्षेत्र में समीक्षा अधिकारी प्रिया सिंह को निशाना बनाया। इसके बाद गिरोह देवां चला गया। वहां भी वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह गिरोह के चारों सदस्य लखनऊ वापस आते समय पाॅलीटेक्निक चौराहे के पास से दबोच लिए गए। बाइक भी चोरी की लग रही है। इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
पूरा गांव करता है टप्पेबाजी
इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ठंडी नाला गांव में हर परिवार का सदस्य टप्पेबाजी ही करता है। गांव के लोग टुकड़ों में निकलते हैं। सभी को अलग-अलग जिले में टारगेट दिया जाता है। उसी के अनुसार वारदात को अंजाम देते हैं। मंगलवार को विभूतिखंड थाने की पुलिस ने चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया था। ये सभी उधमसिंह नगर के ठंडी नाला गांव के रहने वाले हैं।