यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
चारबाग रेलवे स्टेशन पर रैम्प पर मंत्री धर्मपाल सिंह की कार को ले जाने वाले ड्राइवर को आरपीएफ ने शुक्रवार को रेलवे कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद मुचलके पर ड्राइवर को जमानत दे दी गई। दरअसल, हाल ही में प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचना था। वहां पहुंचने पर बारिश हो रही थी। इसी बीच उनके ड्राइवर ने रेल मेल सेवा आरएमएस के पास बने एस्केलेटर के सामने वाले रैम्प पर मंत्री की कार चढ़ाकर खड़ी कर दी।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल आरपीएफ प्रशासन ने आरपीएफ एक्ट की धारा 159 में मामला दर्ज किया। इस धारा के तहत अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में कार को लाने-ले जाने का मुद्दा बना। वहीं शुक्रवार को आरोपी ड्राइवर को उत्तर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान ड्राइवर को पचास हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई।
25 अगस्त का है मामला
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बारिश से बचाने के लिए चालक ने कार एस्केलेटर के पास बने रैम्प पर चढ़ा दी थी। मामला चारबाग रेलवे स्टेशन का था। मंत्री ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे। बारिश हो रही थी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने अज्ञात ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।