धमाके से मैरिज लॉन की छत ढही, कार क्षतिग्रस्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी की पुलिस चौकी जंगबहादुरगंज क्षेत्र के गांव बरखेरियाजाट स्थित अतुल मैरिज लॉन में मंगलवार रात पटाखों में तेज धमाका हुआ। इसके बाद करीब 20 मिनट तक पटाखे फटते रहे, जिससे पूरा गांव दहल गया। लोगों की नींद उड़ गई। धमाके होने से मैरिज लॉन की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। मैरिज लॉन में पटाखों के विस्फोट से दो कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रात लगभग दस बजे बिजली की स्पार्किंग से आग लग गई, जिससे आग धीरे धीरे मैरिज लॉन में रखे पटाखों में लग गई। इससे जोरदार विस्फोट हुआ। लगभग बीस मिनट तक पटाखे के विस्फोट की आवाज आती रही। इससे गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच कर रही है कि मैरिज होम में पटाखें क्यों रखे गए थे।