सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऑनलाइन फ्री फायर गेम के जरिए दोस्ती और फिर मोहब्बत में पड़कर घर छोड़ने वाली युवती को शनिवार को पुलिस ने पटना से खोज लिया। पुलिस आरोपी युवक को भी साथ लेकर रविवार को गोरखपुर पहुंची। खबर है कि अब युवती बोल रही है कि उसे प्यार में धोखा दिया गया है।
वह युवक के साथ नहीं रहना चाहती है। हालांकि, किराये पर ऑटो लेकर चलाने वाला आरोपी युवक अब भी प्यार और शादी की बात दोहरा रहा है। फिलहाल, पुलिस युवती का कोर्ट में 164 का बयान कराने की तैयारी में है, उसके बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, पीपीगंज इलाके के जंगल कौड़िया की रहने वाली 20 साल की युवती ने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है। वह एक साल से फ्री फायर गेम खेल रही थी। 30 जुलाई को युवती ऑनलाइन साथ में गेम खेलने वाले दोस्त के कहने पर घर छोड़कर चली गई। उसके घर से गायब होने पर परिजन परेशान होकर उसे तलाशते रहे।
इसे भी पढ़ें: फ्री फायर गेम से हुई दोस्ती, घर छोड़कर भागी तो मुसीबत में फंसी