मृतक छात्र का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में बीए के एक छात्र ने तीन सगे भाइयों के उत्पीड़न से परेशान होकर कैलसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे खुद पर जान दे दी। मौके पर थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जांच पड़ताल के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसके आधार पर परिजनों ने देहात थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र अतुल पुत्रब रोहतास सिंह देहात थाना क्षेत्र के गांव सोंडाला फरीदपुर का रहने वाला था। किसान रोहतास सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और एक बेटी है। दूसरे नंबर का बेटा अतुल एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव के ही युवकों से झगड़ा हो गया था। इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसके बाद से दूसरे पक्ष के तीन सगे भाई लगातार अतुल का उत्पीड़न कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे अतुल घर से निकला था। इसके बाद करीब 11 बजे उसका शव कैलसा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच पड़ताल की। इस दौरान मृतक अतुल की जेब से बैंक की पासबुक मिली, जिसमें सुसाइड नोट लिखा हुआ था। मामले में मृतक के पिता रोहतास ने देहात थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों के मुताबिक सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा कि ‘मैं अपने गांव के पुल पर पहुंचा, जहां गांव का युवक पुल पर खड़ा था। उसने मेरी गाड़ी रुकवा ली और बोला कि तेरे पर लड़कीबाजी के झूठे केस लगवाकर और तेरा मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाऊंगा। इस प्रकार थाना अध्यक्ष से निवेदन है कि सरकार तीनों भाइयों को कड़ी से कड़ी सजा देने की कृपा करे। मैं अपनी बेज्जती से बचने के लिए आत्महत्या करने जा रहा हूं। लव यू मॉम-डैड।’