श्रीबांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मध्य रात्रि होने वाली मंगला आरती की लाइव स्ट्रीमिंग हो सकती है। इसका प्रस्ताव तैयार कर प्रबंधन समिति ने मथुरा मुंसिफ कोर्ट में रखा है। अब कोर्ट स्तर से इस पर निर्णय होगा। इस प्रस्ताव पर सुनवाई के लिए चार सितंबर की तिथि नियत है।
इधर, नगर निगम लाइव टेलीकास्ट कराने की तैयारी में जुट गया है। वृंदावन के तिराहे-चौराहों और पार्किंग स्थलों समेत छह स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। नगर आयुक्त अनुनय झा ने इस संबंध में शनिवार को बैठक भी की। यह बैठक वृंदावन स्थित स्थानीय पर्यटक सुविधा केंद्र के सभागार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित की गई।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में जमीन विवाद में दो पक्षों में चली गोलियां: तीन लोग घायल, मौके पर दो थानों की पुलिस; हिरासत में कई लोग