सपना चौधरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट दाखिल कर दी। जिस पर बहस के लिए अदालत ने 6 सितंबर लगा दी है। 11 जून 2019 को सपना चौधरी रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद आईं थीं। कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई थी। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिसमें कई दर्शक चोटिल हो गए थे।
इस मामले में शिवसेना के रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मुरादाबाद की अदालत में वाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई एसीजेएम दो की अदालत में चल रही है। वादी के अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने सिविल लाइंस थाने से आख्या रिपोर्ट मांगी थी। आख्या आ गई है जिस पर 6 सितंबर को बहस की जाएगी।
अदालत की अवमानना मामले में बचाव पक्ष के गवाहों को किया तलब
आजम खां के ऊपर चल रहे अदालत की अवमानना के मामले में मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई की गई। किंतु न तो आजम खां के उपस्थित हुए और न ही उनके गवाह। अदालत ने बचाव पक्ष को गवाह प्रस्तुत करने के लिए आगामी 22 अगस्त का समय दिया है।
आजम खां के ऊपर चल रहे अदालत की अवमानना मामले में मंगलवार को पत्रावली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर सिंह की अदालत में पेश की गई। पत्रावली मे आजम खां को सफाई साक्ष्य प्रस्तुत करना है।
विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को आजम खां को अपना सफाई साक्ष्य के लिए गवाह प्रस्तुत करने थे लेकिन आजम खां की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए बचाव पक्ष को अपने बयान अंकित कराने के लिए आगामी 22 अगस्त का समय दिया है ।