पसमांदा मुसलमान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीजेपी अपने चुनावी अभियान में पूरी तरह से जुट चुकी है। उसकी निगाह अब उस वोटर पर है जो कभी भी उसका पारंपरिक वोटर नहीं रहा है। इसमें वह पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पसमांदा मुस्लिम समाज को साधने के लिए निकाली जा रही पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा प्रदेश के 27 जिलों से होकर गुजरेगी। बृहस्पतिवार को दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय से शुरू होने वाली यात्रा एक अगस्त को प्रदेश में प्रवेश करेगी।
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि यात्रा एक अगस्त को गाजियाबाद और बुलंदशहर, 2 अगस्त को हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहानपुर पहुंचेगी। 3 अगस्त को यात्रा उत्तराखंड के रूड़की में पहुंचेगी। 4 अगस्त को बिजनौर व अमरोहा, 5 अगस्त को मुरादाबाद, रापमुर, बरेली, 6 अगस्त को शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, 7 अगस्त को बलरामपुर, वाराणसी, श्रावस्ती और गोंडा, 8 अगस्त को अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और प्रयागराज, 9 अगस्त को हरदोई और जौनपुर में पहुंचेगी। 10 अगस्त को यात्रा आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर होते हुए बिहार में प्रवेश करेगी।