मार्क एंथनी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
मार्क एंथनी
कलाकार
विशाल
,
एस जे सूर्या
,
सुनील
,
के सेल्वाराघवन
,
रितु वर्मा
और
एमजी अभिनय
लेखक
अधिक रविचंद्रन
,
एस जे अर्जुन
और
आर सावरी मुथु
निर्देशक
अधिक रविचंद्रन
निर्माता
एस विनोद कुमार
रिलीज
28 सितंबर 2023
तमिल सिनेमा के स्टार विशाल की फिल्म ‘मार्क एंथनी’ अब हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट दिए जाने के एवज में कथित रूप से लाखों रुपये मांगे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। तमिल में यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज हुई और वहां पर फिल्म को मिली जबर्दस्त सफलता को देखते हुए अब इसे हिंदी में डब करके रिलीज कर कर दिया गया। फिल्म टाइम ट्रेवल, साइंस फिक्शन और फंतासी फिल्म के रूप में शुरू होती है और फिर धीरे-धीरे एक गैंगस्टर ड्रामा बनने के लिए रंग बदलती है और अंत में एक रिवेंज थ्रिलर बनकर रह जाती है।