कैमरे के सामने पहली बार एक साथ नजर आने जा रहे अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘बवाल’ के टीजर को सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हालांकि, टीजर के एक दृश्य में होलोकास्ट से मिलते जुलते दृश्य देखकर कुछ लोगों ने इसे लेकर आशंकाएं भी जताई हैं लेकिन टीजर में वरुण और जान्हवी के अभिनय को देखकर लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। फिल्म में वरुण कपूर का सहज और सरल अभिनय उनके फिल्म ‘अक्तूबर’ के अवार्ड विनिंग अभिनय की याद दिला रहा है।
वरुण और जान्हवी के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही ‘बवाल’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलावा पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्सटर्डम, क्राकोव और वारसा में हुई है। 21 जुलाई को सीधे ओटीटी (प्राइम वीडियो) पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का टीजर एक दुखांत प्रेम कहानी की तरफ इशारा करता है। टीजर में एक जगह जान्हवी कपूर का किरदार कहता नजर आता है, ‘मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया। जब समझा तो खोने का वक्त आ चुका था।’ जान्हवी का बोला गया ये एक संवाद दर्शकों के दिलों पर सीधे असर करता है और दर्शकों में फिल्म को जल्द से जल्द देखने की चाहत भी जगाता है।
Filmy Wrap: टीवी शो ‘नीरजा’ के सेट पर घुसा तेंदुआ और शादी करेंगे ऋतिक-सबा? पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें
गीतकार मनोज मुंतशिर के लिखे और संगीतकार मिथुन के संगीतबद्ध किए बेहद मार्मिक गीत पर संपादित फिल्म ‘बवाल’ का टीजर बुधवार को देर शाम तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा। और, गुरुवार को इसे लेकर जो विश्लेषण सामने आय़ा है, उससे ये साफ दिख रहा है कि फिल्म ‘बवाल’ इस साल ओटीटी पर रिलीज होने वाली न सिर्फ सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म बन चुकी है बल्कि रिलीज के पहले सप्ताहांत में ही ये ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई किसी हिंदी फिल्म का नया रिकॉर्ड भी बना सकती है।
फिल्म ‘बवाल’ का ट्रेलर 9 जुलाई को दुबई में रिलीज होने की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और जिन लोगों ने इस ट्रेलर की झलक देखी है, वे बता रहे हैं कि वरुण धवन एक बार फिर अपने अभिनय से लोगों को चौंकाने वाले हैं। टीजर में जान्हवी कपूर ने भी अपने अभिनय से लोगों का आकर्षित किया है। निर्देशक नितेश तिवारी की अपनी खुद की एक बड़ी फैन फॉलोइंग हिंदी भाषी राज्यों में रही है। फिल्म ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ के बाद उनसे एक बार फिर दर्शकों के दिलों के वे तार छूने की उम्मीद की जा रही है, जिनतक हिंदी सिनेमा के आम दर्शक इन दिनों कभी पहुंच ही नहीं पाते।