भाजपा सांसद वरुण गांधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बरेली की बहेड़ी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने के बाद अमर उजाला से बातचीत में स्थानीय पुलिस अधिकारी पर निशाना साधा है। साथ ही जांच के बाद कार्रवाई पर नजर रखने की बात कही है। उन्हें बताया गया है कि एसएसपी ने एसपी देहात को जांच सौंपी है।
सांसद ने कहा कि जांच में क्या होता है, अब उस पर नजर रख रहे हैं। एक अधिकारी तबादले के बाद भी यहां तैनाती पर आ गए हैं। उन्हें यह मिलीभगत जैसा लगता है। उन्हें पीड़ितों से ढंग से बात करना नहीं आता। ऐसा मेरे संसदीय क्षेत्र में तो नहीं चलेगा।
ये भी पढ़ें- ‘इस थाने में भ्रष्टाचार चरम पर’: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पुलिस पर उठाए सवाल, DGP को पत्र लिख जांच की मांग
भाजपा सांसद ने कहा कि जो अफसर जनता की सुनेगा, जनता के काम करेगा वही मेरी पसंद होगा। बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में जब भी कोई मीटिंग की तो हर बार पुलिस को सुधरने की हिदायत दी। स्थानीय स्तर पर तैनात अफसरों से लेकर नीचे तक सभी की कुंडली खंगाली जाए तो सच सामने आ जाएगा।