वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में होंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी छात्रों से संवाद करेंगे। परिसर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभियान चलाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बुधवार को समीक्षा की। निर्देश दिया कि बारिश होने पर परिसर में कहीं भी जलजमाव न हो। परिसर के इंटरलॉकिंग कार्य की समीक्षा कर उसके लेवल को भी जांचने का निर्देश दिया। ताकि कहीं भी ठोकर की स्थिति न बनें। कुलपति ने बताया कि प्रधानमंत्री ऐतिहासिक सरस्वती भवन पुस्तकालय की पांडुलिपियों को देखने के साथ ही विभिन्न देशों के विदेशी छात्रों से भी मिल सकते हैं। साथ ही कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कर सकते हैं पाठ्यक्रम का लोकार्पण
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत वर्तमान सत्र से ही होगी। देश ही नहीं विदेश के छात्र भी संस्कृत की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। पहले चरण में 10 विषयों में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी। ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार हो चुका है और विशेषज्ञों ने ऑनलाइन परीक्षण के बाद इस पर अपनी मुहर भी लगा दी है। सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र का लोकार्पण कर सकते हैं।
संपूर्णानंद