उत्कर्ष मैराथन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्लीन काशी-ग्रीन काशी के संदेश के साथ उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से मैराथन सीजन-2 का आगाज हो चुका है। बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ गोविंद सिंह की मौजूदगी में बुधवार को जिले के आला अफसरों ने मैराथन की जर्सी लॉन्च की गई। प्रबंध निदेशक ने कहा कि 29 अक्तूबर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से मैराथन की शुरूआत होगी। यह तीन वर्गों (पहला 21, दूसरा 10 और तीसरा 5 किलो मीटर) में होगा। उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक क्लीन काशी व ग्रीन काशी के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
छावनी स्थित होटल में उत्कर्ष बैंक के प्रबंधक निदेशक व सीईओ गोविंद सिंह, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, डीएम एस. राजलिंगम, छावनी परिषद की सीईओ आकांक्षा तिवारी अन्य ने मैराथन जर्सी लॉन्च की। महिला और पुरुष वर्ग के मुकाबले अलग-अलग होंगे। हर वर्ग के विजेता को समान पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी मुकाबलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों को हिस्सा लेना है। विशिष्ट अतिथि में सीडीओ हिमांशु नागपाल, वीडीए सचिव सुनील वर्मा, डीसीपी वरूणा अमित कुमार, वाराणसी एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएसए यादव व सचिव रमेश कुमार यादव समेत अन्य रहे।