सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
वाराणसी के हरसोस गांव के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं, ट्रक में फंसकर बाइक एक किमी तक घिसटती रही। ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक चालक को पकड़ा और पुलिस को सौंपा। घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव के परब-पूरा गांव निवासी शिवकुमार (30) अपने गांव के ही पवन गोड़ (27) के साथ रविवार सुबह बाइक से जंसा बाजार जा रहा था। हरसोस गांव के सामने बाइक सवार पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर गए, वहीं, ट्रक में फंसकर एक किलोमीटर तक बाइक घिसटती रही। ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा और चालक को जंसा पुलिस को सौंपा। उधर, घायलों को जंसा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।