सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। 2024 में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। इसका मन जनता बना चुकी है। उत्तर प्रदेश की जनता 80 लोकसभा सीटों पर जीत मिलेगी।
पर्यटन मंत्री शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। 27 वर्षों से लटके महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिल गई है। पीएम मोदी शनिवार को भी काशी को विकास की सौगात देंगे।
पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी हैं। इस मौके पर राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अजगरा विधायक त्रिभुवन राम व पिंडरा विधायक अवधेश सिंह आदि रहे।