करसड़ा स्थित अटल आवासीय योजना का निरीक्षण करते डीएम और सीपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी के गंजारी में प्रस्तावित पूर्वाचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। गंजारी मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान ही वे करसड़ा सहित प्रदेश के 17 अटल आवासीय विद्यालयों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है।
18 सितंबर को तैयारियों का जाएजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे। शनिवार को पुलिस आयुक्त (सीपी) मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी (डीएम) एस. राजलिंगम ने प्रस्तावित जनसभा स्थल गंजारी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। सड़क, जल निकासी, रूट डायवर्जन, वीआईपी रूट, पब्लिक पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की।
अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन के लिए बनाए जा रहे मंच तक जाने के लिए सड़क का निर्माण हर हाल में दो दिन में तैयार कर दें। इसके बाद सीपी व जिलाधिकारी ने करसड़ा स्थित अटल आवासीय योजना का निरीक्षण किया। इधर, भाजपा के नेताओं ने पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने को जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में हंसराज ने रचा इतिहास, सजा तीसरी बार ताज, विद्यासागर को भी दूसरी बार कमान