हेल्पलाइन नंबर 112
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
वाराणसी में एक बार फिर जालसाजी का मामला सामने आया है। लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर इलाके में रहने वाली आकांक्षा भारती नामक युवती से बीएचयू में क्लर्क पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 1,20,000 रुपये की जालसाजी हुई है।
यह भी पढ़ें- Varanasi Crime: ठेकेदार पर असलहा सटाकर लाइसेंसी रिवाल्वर, सोने की चेन और मोबाइल छीना, मुकदमा दर्ज
युवती के दबाव बनाने पर फर्जी जॉइनिंग लेटर बनाकर दे दिया। युवती जॉइनिंग लेटर लेकर बीएचयू कार्यालय गई तो मामले का पर्दाफाश हुआ। युवती का आरोप है कि पैसा मांगने पर 21 मई को उसके कमरे में जबरदस्ती दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आरोपी घुस गए। विरोध करने पर तेजाब से जला देने की धमकी देने लगे।
साथ ही हाथ पकड़कर जोर जबरदस्ती करने लगा। पुलिस, युवती की शिकायत पर अजय गौड़ मुन्ना और चूना के खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचित मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई। लंका के नैपूरा कला के रहने वाले आरोपी हैं। आरोपी, पीड़िता के भाई पवन शाह के परिचित थे।