112 police, up police, dail 112, police prv, prv,
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स की आत्महत्या की खबर है। अस्सी चौकी अंतर्गत भागवत विद्या मंदिर के मंदिर पीछे किराए का कमरा लेकर घर में खाना बनाने का काम करने वाले उमेश चंद्र मिश्रा (47 वर्षीय) ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी के दो मामलों पर आज सुनवाई: व्यासजी के तहखाने और सील वजूखाने में सर्वे की मांग पर आएगा आदेश
परिजनों की सूचना पर मौके पर अस्सी चौकी चौकी इंचार्ज और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक अपनी पत्नी और 12 साल के बेटे के साथ रहता था। खाना बनाकर अपने और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था।