वाराणसी: सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर छापा, 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली, कई दस्तावेज जब्त

वाराणसी: सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर छापा, 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली, कई दस्तावेज जब्त



वाराणसी के विनायक प्लाजा में आयकर का छापा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेनामी संपत्तियों की तलाश में सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर आयकर विभाग की सर्वे और जांच शनिवार को रोक दी गई। आयकर विभाग की टीम को बाबतपुर एयरपोर्ट के पास कीमती जमीन, कई बोगस फर्मे, संबंधियों के नाम पर फ्लैट, जमीन के अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। लखनऊ टीम के सर्वे और जांच में करीबी बिल्डरों से लेनदन के बैंक स्टेटमेंट और जमीन की खरीद-फरोख्त में लगभग 100 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति सामने आई है।

मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा और आजमगढ़ के कुछ करीबी संबंधियों के नाम आयकर अधिकारियों को जांच के दौरान पता चले, जिनका रियल एस्टेट कारोबार में तगड़ा निवेश भी है। लखनऊ के अपर निदेशक इनकम टैक्स डीपी सिंह के नेतृत्व में जांच को पहुंची चार टीमें अलग-अलग लोकेशन पर काम किया।

पांच वर्षों में तीसरी बार अबू आजमी के ठिकानों पर छापा

आजमगढ़ के कुछ करीबियों और रिश्तेदारों के नाम पर बाबतपुर एयरपोर्ट के पास कीमती जमीनें, बोगस फर्में, विनायक प्लाजा में दुकानें, शिवपुर के वरूणा गार्डेन में फ्लैट लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी आय से 66 लाख रुपये ज्यादा किए खर्च, मुकदमा दर्ज



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *