एयर इंडिया
– फोटो : Social Media
विस्तार
लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली डोमेस्टिक फ्लाइट बंगलूरू के लिए शुरू हो रही है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एक फ्लाइट 29 अक्तूबर से और दूसरी 20 नवंबर से उड़ान भरेगी। इन फ्लाइटों से करीब ढाई घंटे में ही दूरी तय की जा सकेगी। अभी तक विमानन कंपनी की अंतरराष्ट्रीय सेवा है। शारजाह के लिए फ्लाइट उड़ान भरती है। वाराणसी एयरपोर्ट से बंगलूरू के लिए दो नई फ्लाइट शुरू हो रही है। बंगलूरू एयरपोर्ट से तड़के 4.55 बजे फ्लाइट (आईएक्स 1642) उड़ान भरकर 7.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। फ्लाइट का आवागमन रोजाना का होगा। यही फ्लाइट (आईएक्स 1622) सुबह 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और सुबह 10.30 बजे बंगलूरू एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं, 20 नवंबर से शुरू होने वाली दूसरी फ्लाइट (आईएक्स 934) सुबह 9.45 बजे बंगलूरू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दोपहर 12.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट (आईएक्स 937) वाराणसी एयरपोर्ट से 12.50 बजे उड़ान भरकर 3.15 बजे बंगलूरू एयरपोर्ट पहुंचेगी। 29 अक्तूबर से शुरू होने वाली फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।
रोजाना 700-800 यात्रियों का होता है आवागमन
वाराणसी एयरपोर्ट से बंगलूरू रोजाना 700 से 800 यात्रियों का आवागमन होता है। वर्तमान में बंगलूरू के लिए इंडिगो की दो और अकासा एयर की एक फ्लाइट है। टूर एंड ट्रेवल एजेंट प्रदीप राय ने बताया कि काशी सहित पूर्वांचल से बंगलूरू के लिए अच्छा एयर ट्रैफिक मिलता है।