श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा पर साधा निशाना।
– फोटो : Social Media
विस्तार
खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों पर श्रीलंका भड़क गया है। भारत के इस पड़ोसी देश ने सीधे तौर पर कनाडा को लताड़ लगाई है और उसे आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह करार दिया है।
क्या बोले श्रीलंका के विदेश मंत्री?
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली सबरी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में यूएन महासभा से इतर भारत-कनाडा के बीच हाल ही में उपजे राजनयिक संकट पर बात की। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उत्तरी अमेरिका में स्थित इस देश में सुरक्षित पनाह मिल गई है और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इन चीजों से बाहर आने के लिए इस तरह के भड़कऊ आरोप लगाने का रास्ता अपनाया है।