Our Social Networks

वाह क्या बात है: मंदिर स्वरूप में बनेगा वाराणसी का मंडलीय कार्यालय भवन, जिम के साथ ही होंगी ये सुविधाएं

वाह क्या बात है: मंदिर स्वरूप में बनेगा वाराणसी का मंडलीय कार्यालय भवन, जिम के साथ ही होंगी ये सुविधाएं

[ad_1]

Divisional office of varanasi will be built in design form of temple which is most modern and iconic building

वाराणसी मंडलीय कार्यालय की प्रस्तावित डिजाइन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित जीप्लस 10 एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण मंदिर स्वरूप में होगा। कॉरपोरेट कार्यालय की तर्ज पर 10-10 मंजिल के दो टॉवर में मंडल स्तर के सभी कार्यालय होंगे। इससे एक ही जगह पर सभी लोगों का काम आसानी से हो जाएगा। सरकारी कार्यालयों के साथ ही भवन में कुछ आवश्यक व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जगह होगी।

माना जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक और आइकॉनिक बिल्डिंग होगी। इस ग्रीन बिल्डिंग में पर्यावरण संरक्षण के सभी मानकों का पालन किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार बनाई जाएगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि करीब 6.5 एकड़ में ग्राउंड प्लस 10 -10 मंज़िल का टॉवर प्रस्तावित है।

कर्मचारियों के लिए जिम भी होगा

भवन में मंडलीय स्तर के लगभग 59 कार्यालय होंगे।  वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि भवन में कुछ आवश्यक व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रस्तावित हैं। यहां बैंक, कैफेटेरिया, स्टेशनरी व उससे संबंधित दुकानें होंगी। साथ ही कर्मचारियों के लिए जिम भी होगा। अत्याधुनिक बहुमंजिला बिल्डिंग के निर्माण में लगभग 275 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *