जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मनरेगा में हुए कार्यों की जांच कराएं। डीएम कमेटी बनाएं। सीडीओ तय समय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही वर्षों से पंचायतों में जमे सचिवों को हटाएं। प्रमाण-पत्र व पेंशन समय पर नहीं देने वाले सचिवों को निलंबित किया जाए। ये निर्देश मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दिए। मौका था विकास भवन में जिला विकास और समन्वय समिति (दिशा) की समीक्षा का।
समिति अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह ने डीएम नवनीत सिंह चहल को मनरेगा में हुए कार्य व भुगतान की जांच के निर्देश दिए। साथ ही कच्चे कार्यों के साथ पक्के कार्यों को वरीयता देने की बात कही। ग्राम स्तर पर कराए जा रहे कार्यों का नियमित अनुश्रवण, सत्यापन और गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में नकली की भरमार: फल-फूल रहा नशे का कारोबार, पकड़ी गई थी पांच करोड़ की दवा, बांग्लादेश तक फैली जड़ें