मार्ग न होने की वजह से ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक ओर जहां सरकार गांवों के विकास पर जोर दे रही है। इसके लिए करोड़ों खर्च कर रही है, तो वहीं मुरादाबाद कांठ विधानसभा के गांव दरियापुर आज तक किसी भी ओर से मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। गांव को आने जाने के लिए दूसरे जिले बिजनौर के क्षेत्र से होकर जाया जाता है। आजादी के बाद से आज तक यह गांव मार्ग और पुल से नहीं जुड़ सका है।
दरियापुर गांव की आबादी करीब 3500 है। गांव के 1200 से अधिक मतदाता हर चुनाव में वोट करते हैं, लेकिन देश की आजादी के 76 वर्ष बाद भी इस गांव को किसी ओर से भी मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया है। गांव के लिए पक्का मार्ग न होने से जहां ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, तो वहीं गांव विकास में भी पिछड़ा है।