वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सनातन धर्म पर दक्षिण के नेताओं की बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रविवार को बरेली पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जी-20 की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे पूरे विश्व में भारत का जयघोष हुआ है।
वित्त मंत्री रविवार दोपहर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने उदयनिधि के बयान का समर्थन किया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह विकृत मानसिकता का परिचायक है। सभी ने इसकी निंदा की है। भाजपा इस तरह के बयान पर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है। इस मौके पर सांसद संतोष गंगवार और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह मौजूद रहे।