गृहमंत्री अमित शाह भी समारोह में होंगे शामिल।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अपना दल (एस) के संस्थापक सोनलाल पटेल की जयंती पर दो जुलाई को लखनऊ में होने वाला समारोह राष्ट्रीय जनतांत्रितक गठबंधन (एनडीए) की एकता का गवाह बनेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होने वाले समारोह के लिए अपना दल (एस) की मुखिया और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने एनडीए के सभी सहयोगी दलों को आमंत्रित किया है।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में काबिज होने से रोकने के लिए बीते दिनों पटना में विपक्षी दलों ने बैठक की थी। इसमें कांग्रेस सहित देश के प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें – यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक, आदेश जारी
ये भी पढ़ें – समान नागरिक संहिता और पसमांदा मुस्लिम बनेंगे बीजेपी के चुनावी हथियार, पीएम मोदी ने दिया एजेंडा
सूत्रों के मुताबिक सोनेलाल जयंती पर लखनऊ में होने वाले समारोह में एनडीए के सभी दल एक मंच पर जमा होकर विपक्ष की पटना बैठक का करारा जवाब देंगे। जानकारों का मानना है कि अगर कार्यक्रम में एनडीए के सभी दलों के नेता मंच पर जमा हुए तो लखनऊ से पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए संदेश जाएगा।