मुरादाबाद । गुइयांबाग स्थित विद्युत खंभे पर लाइन ठीक करते समय संविदा कर्मी करंट लगने से गिर पड़ा। पता चला कि सूचना के बावजूद विभाग के कर्मचारियों ने शट डाउन की जगह बिजली चालू कर दिया। इसी कारण संविदाकर्मी को करंट का झटका लगा। घायल संविदाकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो गुस्साए लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए ठेकेदार का घेराव किया।
नागफनी शिवविहार कॉलोनी निवासी सूरजपाल संविदा पर विद्युत विभाग में काम करता हैं। सोमवार को उसकी ड्यूटी गलशहीद गली नंबर पांच स्थित विद्युत उपकेंद्र पर चल रही थीं। विभाग के उच्चाधिकारियों ने सूचना दी कि गुइयांबाग स्थित इलाके में एक फेस की लाइन नही आ रही है। आदेश मिलने के बाद सूरजपाल अकेला ही बिजली ठीक करने निकल पड़ा । विद्युत खंभे पर चढ़ने से पहले उसने लाइन बंद किए गए की सूचना उपकेंद्र को दे दी थी। जैसे ही वह खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक करना शुरू किया।
इसी समय अचानक तारों में करंट दौड़ पड़ा। करंट लगते हुए संविदाकर्मी झटका खाकर खंभे से नीचे सड़क पर गिर गया। घटना को देखते ही आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी और साथी कर्मचारियों का जिला अस्पताल पर जमावड़ा लग गया। इस बीच ठेकेदार के देर से आने पर कर्मचारियों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस बीच विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गुस्साए कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत किया।