वाराणसी में खास अंदाज में पर्यटकों का स्वागत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार को वाराणसी में कई आयोजन हुए। कहीं पदयात्रा तो कहीं संगोष्ठी, दीपदान और आरती हुई। बाबतपुर एयरपोर्ट, सारनाथ और होटलों में ठहरे पर्यटकों को तिलक लगाकर और आरती उतारकर अतिथि देवो भव: की परंपरा से रूबरू कराया गया।
वरुणा स्थित शास्त्री घाट पर शाम को विशेष वरुणा आरती का उद्घाटन मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने किया। इस दौरान पंडित ध्रुव नाथ मिश्र सितार तो पंडित दुर्गा प्रसन्ना ने शहनाई से मनमोह लिया। इससे पहले टूरिज्म गिल्ड की ओर से सुबह सात बजे से वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म पद यात्रा को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।