भोगपुर में जंजीर से बंधा युवक
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में युवक को चोरी के शक में जंजीर से बांध कर पीटा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भोजपुर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक प्लास्टिक के कचरे का गोदाम चलाता है। लोगों का कहना है कि गोदाम में शुक्रवार को चोरी हो गई।
गोदाम मालिक ने चोरी के शक में नगर निवासी एक युवक को पकड़ कर जंजीर से खंभे में बांध दिया। आरोप है कि उसकी पिटाई भी की गई। लोगों का दावा है कि युवक ने चोरी की घटना को कबूल किया। रविवार युवक को जंजीर से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद नगर में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। वीडियो वायरल होने की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चोरी को आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नागफनी के दीवान का बाजार निवासी छोटू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे चोरी का सामान बरामद किया है। संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव अहरौला माफी निवासी शबनम पत्नी मतीन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसमें शबनम ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह अपनी भाभी मुमताज के साथ मंडी चौक में ज्वैलर्स के यहां आई थी। सामान खरीदने के बाद दोनों ई रिक्शा में सवार होकर एकता द्वार तक पहुंची। दोनों यहां ईरिक्शा से उतर रही थी। ई रिक्शा में सामान छूट गया था।
टीम ने ई रिक्शा नंबर के आधार पर नागफनी के दीवान का बाजार निवासी छोटू गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा और समान के अलावा 64 हजार रुपये बरामद किए हैं।