घटनास्थल पर पहुंचे आजमगढ़ एसपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के आजमगढ़ जिले में दिल को दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। निजामाबाद थानाक्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी परसहां गांव निवासी वृद्ध दंपती की रविवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जिसने भी दंपती के शव देखे वह कांप कर रह गया। हत्यारोपियों ने बड़ी ही निर्ममता से घर के बाहर सो रहे वृद्ध दंपती की हत्या की थी।
जहां वृद्ध का चारपाई से हाथ-पैर बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था तो वहीं वृद्धा के दोनों हाथों की कलाइयों को काट कर दूर फेंक दिया गया था। जिसे सोमवार की सुबह पहुंची पुलिस ने कुछ दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया। वृद्धा का दाहिना हाथ तीन टुकड़ों में काटा गया था। परिजनों ने बताया कि दंपती के शरीर पर जो भी जेवरात थे, उसे हमलावर ले गए।
मूलरूप से सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर गांव निवासी विश्वनाथ सोनकर (82) ने 12 वर्ष पूर्व परसहां गांव में जमीन लेकर मकान बनवाया था और पत्नी शनिचरी देवी (80) के साथ वहीं रहते थे। दंपती के तीन पुत्र अपने-अपने परिवार के साथ कटघर गांव स्थित मकान में रहते हैं।