व्यापारी का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच करते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मोतीगंज के चावल व्यापारी मनु अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में लगी है। व्यापारी की कॉल डिटेल खंगाली गई है। पुलिस को 8 मोबाइल नंबर मिले हैं। कॉल पर बात करने वालों से पूछताछ होगी। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए हैं। मगर, कोई सुराग नहीं लग सका है।
एत्मादपुर के बुढि़या के ताल के पास मंगलवार को चावल व्यापारी मनु अग्रवाल की लाश कार में मिली थी। वह बल्केश्वर स्थित सीताराम कालोनी के रहने वाले थे। उनका गला कटा हुआ था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि परिजन उनके तनाव में होने की बात पुलिस से कह रहे थे। इससे आत्महत्या की भी आशंका जाहिर की गई।
ये भी पढ़ें – मैनपुरी: सांप ने काट लिया और चार साल के बच्चे को पता भी न चला, चुपचाप सो गया पिता के पास; फिर आगे ये हुआ