सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जानकारी के अनुसार, नगर के एक मोहल्ले में विवाहिता से मिलने आए उसके प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। उसकी बंधक बनाकर जमकर पिटाई की गई। बाद में प्रेमी के परिजन और ग्राम प्रधान को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया और चेतावनी दी।
मामला मंगलवार की देर रात मसवासी के एक मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सीमा पर स्थित मसवासी इलाके के एक गांव के युवक का गांव की ही एक विवाहिता से प्रेम संबंध चल रहा है। मंगलवार आधी रात को वह प्रेमिका से मिलने पहुंच गया।
उसी दौरान महिला के परिजन जाग गए और युवक को पकड़कर बांध लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी पहुंच गए। विवाहिता के परिजनों ने गांव के प्रधान को बुलवाया। युवक को प्रधान और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।