परिणीति चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हो चुकी है। दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच अगर कोई अचानक परी से यह पूछ ले कि ‘शादी के बाद लाइफ कैसी चल रही है’ तो? सुनकर हर कोई हैरान होगा। शायद यह कयास भी लगाने लगें कि कहीं परी ने राघव संग सीक्रेट मैरिज तो नहीं कर ली। ऐसा ही कुछ हाल में हुआ, जब एक पैपराजी ने अचानक एक्ट्रेस से ऐसा सवाल कर लिया।
खूबसूरत लुक में नजर आईं परी
हालांकि, इस सवाल के बाद परिणीति के फैंस और बाकी लोगों को कुछ कंप्यूजन होता, इससे पहले खुद परी ने सारी सच्चाई बयां कर डाली। दरअसल, हुआ यह कि हाल ही में परिणीति को एक इवेंट में देखा गया। यहां परी को देखते ही पैपराजी पूछने लगे, ‘परिणीति शादी के बाद जिंदगी कैसी चल रही है?’ इस पर परीणीति पहले तो मुस्कुराईं फिर उन्होंने प्रतिक्रिया दी।
Gehana Vasisth: फर्जी हैं गहना वशिष्ठ और फैजान की शादी की खबरें, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
परी ने दिया यह जवाब
परीणीति ने कहा, ‘मेरी अभी शादी नहीं हुई है।’ इसके बाद भी पैपराजी की भीड़ से यह सवाल आना जारी रहा। जिसे एक्ट्रेस बड़े ही करीने के साथ नजरअंदाज करती नजर आईं। बता दें कि यह वीडियो विरल भियानी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो में परी ब्लैक कलर की ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने बड़े-बड़े ईयरिंग्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर यूजर्स की खूब दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। हर कोई इस बात पर हैरानी जता रहा है कि परी से यह सवाल कैसे किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी सवाल करना है मतलब।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अभी जब शादी हुई ही नहीं है तो कैसे बताएं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इन्हें पता नहीं कि अभी सिर्फ सगाई हुई है शादी नहीं। शादी अभी बाकी है।’