विस्तार
शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। शाहजहांपुर-हरदोई हाईवे पर दिलावरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती और तीन बच्चों की मौत हो गई। एक बच्ची बाल-बाल बची। बाइक सवार दंपती शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे।
सभी छह लोग लोग एक ही बाइक पर सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है। मृतकों में चार जैतीपुर थाना क्षेत्र के निवासी और एक तिलहर थाना क्षेत्र का निवासी है।