शाहरुख खान की ‘जवान’ से जुड़ा होगा इस फिल्म का ट्रेलर, अपडेट जानकर उत्साह हो जाएगा दोगुना

शाहरुख खान की ‘जवान’ से जुड़ा होगा इस फिल्म का ट्रेलर, अपडेट जानकर उत्साह हो जाएगा दोगुना




जवान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शाहरुख खान ने इसी वर्ष ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। वहीं, अब सबकी निगाहें बादशाह की अगली फिल्म ‘जवान’ पर टिकी हुई हैं। एटली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही यह अपने हर एक अपडेट को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की कास्टिंग से लेकर शाहरुख खान के अलग-अलग लुक तक, यह फिल्म निश्चित रूप से वर्ष की सबसे अधिक प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है। हर गुजरते दिन के साथ, फिल्म के बारे में कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रहा है, जो निश्चित रूप से इस फिल्म को बॉलीवुड की हॉट प्रॉपर्टीज में से एक बनाता है। वहीं, अब इसका विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ से एक कनेक्शन सामने आया है, जिसने फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है। 

‘जवान’ का ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ से कनेक्शन

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘जवान’ पर ताजा अपडेट यह है कि विक्की कौशल स्टारर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर शाहरुख खान की फिल्म से जुड़ा होगा। फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की बात करें तो, इसमें विक्की कौशल के अपोजिट मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। उनके अलावा, फिल्म में मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी जैसे सितारे भी लीड रोल में हैं। 

दुखद: मशहूर फिल्म एडिटर संजय वर्मा का निधन, ‘कहो ना प्यार है’ के लिए जीता था फिल्मफेयर पुरस्कार

‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की स्टारकास्ट

‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं। विक्की कौशल स्टारर यह मूवी इसी वर्ष 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। भारत के हार्टलैन्ड पर बनी ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की कहानी उस पागलपन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी वजह से विक्की के परिवार के सामने ऐसी मुसीबत आ खड़ी होती है, जिस पर किसी का बस नहीं चल पाता। 

Yo Yo Honey Singh Trolled: यो यो हनी सिंह ने स्टेज पर चढ़कर किया कुछ ऐसा, बंदर से होने लगी तुलना

‘जवान’ की स्टारकास्ट, रिलीज डेट

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे सितारे लीड रोल में हैं। इसके अलावा, फिल्म में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर जैसे अन्य सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं, इसमें दीपिका पादुकोण का भी कैमियो होगा, जो विशेष भूमिका में नजर आएंगी। मूवी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *