शिक्षक दिवस आज: 200 शिक्षकों को टैबलेट वितरित करेंगे सीएम योगी, राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी करेंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस आज: 200 शिक्षकों को टैबलेट वितरित करेंगे सीएम योगी, राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी करेंगे सम्मानित



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोकभवन में प्रदेश के 200 शिक्षकों को टैबलेट देने के साथ ही टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। बेसिक के 75 और माध्यमिक के 19 समेत कुल 94 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित भी करेंगे।

प्रदेश में डिजिटल पठन-पाठन व कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने के लिए परिषदीय विद्यालयों के दो लाख से अधिक शिक्षकों को टैबलेट दिए जाने की योजना है। मुख्यमंत्री शिक्षक दिवस पर इसकी शुरुआत करेंगे। इसके बाद अगले दो महीने में अन्य संबंधित शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: बीजेपी ने ऐनवक्त पर बदली रणनीति, दारा सिंह की जगह पार्टी की इमेज को भुनाने की कोशिश

ये भी पढ़ें – भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड: कैमरा बोला- पुलिस झूठी, सुबह चार बजे तक जीवित था विनय, शराब-जुआ के सुबूत नहीं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री 150 स्मार्ट क्लास की शुरुआत करेंगे। प्रदेश में 18381 परिषदीय, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित की जाएगी। हर विकास खंड में एक आईसीटी लैब की स्थापना की जाएगी। वहीं, प्रदेश की राज्यपाल व राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश और देश के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई दी है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *