शिक्षिका का गुस्सा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला शिक्षिका के गुस्से को देख लोगों के पसीने छूट गए। मामला नगर निगम इंटर काॅलेज ताजगंज का है। बताया गया है कि शिक्षिका और उनके पति ने हंगामा किया। आरोप है कि शिक्षिका के पति परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में बगैर अनुमति के आ गए थे। स्टाफ ने बाहर निकाला तो मारपीट शुरू कर दी। शिक्षिका ने भी चप्पल उठा ली और पति के समर्थन में आ गईं। प्रकरण में दोनों पक्षों ने ताजगंज थाने में तहरीर दी है।