मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन सहित ब्रज के अन्य तीर्थ स्थलों पर तीन दिवसीय जन्मोत्सव में उत्साह और उमंग के नए-नए रंग भरे जा रहे हैं। इस दौरान कहीं ब्रज संस्कृति देखने को मिलेगी तो किसी मंच पर भोजपुरी संस्कृति की झलक दिखाई देगी। वाराणसी से रामजन्म योगी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में शंखनाद करने आ रहे हैं। प्रख्यात भजन गायिका पूनम दीदी मथुरा में और चित्र-विचित्र वृंदावन में अपने स्वरों से कन्हैया का गुणगान करेंगे।
जन्माष्टमी का उत्सव शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, नगर निगम सहित विभिन्न एजेंसियां तैयारी में जुटी हैं। जन्मोत्सव के इस दौर में आयोजनों की शुरुआत वृंदावन से हो चुकी है। खास उत्सव 6 से 8 सितंबर तक होंगे। इसमें मथुरा के जुबलीपार्क स्थित मुक्ताकाशीय रंगमंच पर छह सितंबर को पूनम दीदी भजनों की प्रस्तुति देंगी।
यह भी पढ़ेंः- जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य
वृंदावन गीता शोध संस्थान में आठ सितंबर को चित्र-विचित्र के भजन गूजेंगे। 6 सितंबर को संस्कार भारती के सहयोग से दीप प्रज्ज्वलन शंखनाद के साथ होगा। यह शंखनाद वाराणसी के ग्राम चौबेपुर में रहने वाले कलाकार रामजन्म योगी करेंगे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। वह 30 मिनट तक शंखनाद का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: आराध्य श्री बांके बिहारी के दर्शन को आईं महिला श्रद्धालुओं को गार्डों ने पीटा; थाने पहुंचा मामला
महाभारत सीरियल के प्रारंभ में सुनाई देने वाले शंख की आवाज रामजन्म योगी के शंख की है। श्री गिरिराज कृष्णा सांस्कृतिक कला समिति के संस्थापक मुरारी लाल तिवारी की टीम चरकुला नृत्य ,मयूर नृत्य, दीपक नृत्य और ब्रज चौरासी के लोकगीतों आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इंदौर से आ रहे बाबा सत्यनारायण मौर्य की प्रस्तुति भी आकर्षण बनेगी। वह न केवल एक चित्रकार हैं अपितु कवि, गायक, राष्ट्र चिंतक व आध्यात्मिक गुरु भी हैं।