स्वर्ण हिंडोले में विराजे ठाकुर बांकेबिहारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सभी को सहज दर्शन हो सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण पर सहमति बन गई है। मंगलवार दोपहर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लंबे विचार विमर्श के बाद ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर दर्शन की व्यवस्था पर सहमति बनी। इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती के लाइव दर्शन पर भी दोनों पक्ष सहमत हो गए। हालांकि इन सभी बिंदुओं को पहले सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट में रखा जाएगा और इसके बाद वहीं से अंतिम मुहर लगेगी।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: बरसाना के सूर्यकुंड में नहाते समय डूबने लगे तीन दोस्त, दो की मौत; हादसे के बाद सदमे में तीसरा साथी