संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बी.वॉक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी ज्योतिष एवं कर्मकांड और वास्तु शास्त्र एवं आंतरिक सज्जा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी दाखिले के लिए 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि बी.वॉक सभी के लिए रोजगार युक्त है। विद्यार्थियों को इससे सामाजिक और आर्थिक लाभ भी मिलेगा। दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की निदेशक प्रो. विधु द्विवेदी ने बताया कि केंद्र के अंतर्गत बी.वॉक में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। सभी पाठ्यक्रमों में सीट निर्धारित है, शीघ्र अपना नामांकन करवाकर प्रवेश ले सकते हैं। प्रो. द्विवेदी ने बताया कि पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए पांच सौ रुपये का फॉर्म और आठ हजार का शुल्क है। एमवॉक में भी प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।