संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Sat, 30 Sep 2023 11:06 AM IST
यूपी पुलिस
विस्तार
असमोली थाना क्षेत्र के गांव दुगावर में स्थिति विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका शाइस्ता को जमानत मिल गई है। कक्षा पांच के छात्र के दूसरे छात्र से थप्पड़ लगवाने के आरोप में बृहस्पतिवार को पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार किया था। आरोपी शिक्षिका को न्यायालय से जेल भेज दिया गया था। उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी।
मंगलवार को विद्यालय की पांचवीं कक्षा में शिक्षिका ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में पूछताछ की थी। इस दौरान एक गांव निवासी 11 वर्षीय छात्र से भी पूछा गया। वह जवाब नहीं दे सका तो शिक्षिका ने दूसरे छात्र से उसे दो थप्पड़ लगवा दिए थे। पीड़ित छात्र के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसमें पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें शिक्षिका के साथ वह छात्र भी आरोपी बनाया गया है जिसने शिक्षिका के कहने पर छात्र को दो थप्पड़ मारे थे। पीड़ित छात्र ने बताया कि वह कक्षा में मैडम को पाठ्यक्रम से कुछ सुना नहीं पाया था। इसलिए उन्होंने मेरी डेस्क के पीछे बैठे दूसरे छात्र से दो थप्पड़ लगवा दिए थे।