संभल के गांव नूरियो सराय में इमाम से अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा करते ग्रामीण
– फोटो : संवाद
विस्तार
संभल के गांव नूरियो सराय में देर रात हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि मस्जिद में लाउडस्पीकर उतारने के लिए आए पुलिस कर्मियों ने इमाम के साथ अभद्रता की और जेल भेजने की धमकी दी।
इस मामले की शिकायत लेकर ग्रामीण सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के आवास पर भी पहुंच गए। सांसद तो ग्रामीणों को नहीं मिले लेकिन उनके पोते कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस अधिकारियों से इस घटना की शिकायत की है।
ग्रामीण देर रात तक अभद्रता करने वाले सिपाही और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कोतवाली प्रभारी ने ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि रात में मंडी किशनदास सराय पुलिस चौकी से एक दरोगा और एक सिपाही मस्जिद में आए थे।
उन्होंने आते ही लाउडस्पीकर को उतार दिया और इमाम के साथ गाली गलौज की। ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत थी तो मस्जिद की कमेटी से बात करनी चाहिए थी। इमाम के साथ गाली गलौज करना और जेल भेजने की धमकी देना गलत है। इससे माहौल खराब हो सकता है।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने कोतवाली के प्रभारी से दरोगा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर चर्चा रही कि जिस सिपाही ने अभद्रता की है वह कोतवाली प्रभारी का खास माना जाता है। मंडी किशनदास सराय पुलिस चौकी जन सहयोग से बनवाने में उसकी बड़ी भूमिका रही है।
इसलिए कोतवाल सभी आरोप सिरे से नकार रहे हैं। कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि दरोगा और सिपाही लाउडस्पीकर उतरवाने गए थे। इमाम के साथ अभ्रदता नहीं की है। लाउडस्पीकर बिना अनुमति के लगे थे इसलिए उतारे गए हैं।