एएसपी और एसपी मौके पर पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नखासा थाना क्षेत्र के रायसत्ती खेड़ा में कबाड़ के 12 गोदामों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान करीब एक हजार ट्रैक्टर के हजारों पार्टस बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ने कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ किया।
कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम किसान ट्रैक्टर पार्ट्स लेने के लिए संभल आते हैं। क्योंकि जो पार्ट्स मेरठ में नहीं मिलता वह संभल में उपलब्ध रहता है।
पार्ट्स और जनरेटर का सबसे बड़ा कारोबार संभल मेभ्होता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी के ट्रैक्टर खपाए जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर खरीदे जाते हैं। इसके बाद इन्हें काटकर पार्ट्स को अलग-अलग कर दिया जाता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े इस बाजार में कार्रवाई से तमाम उन लोगों में खलबली मची हुई है जो इस कारोबार से जुड़े हैं। पुलिस के अधिकारियों को अंदेशा है कि इस काले कारोबार से बड़ा गिरोह पकड़ा जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर कहां से आए और पार्ट्स कहां कहां सप्लाई किए गए। इन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जाएगी। फिलहाल, पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।