संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संस्कृत शिक्षण के लिए पूरे देश का एक बड़ा केंद्र माने जाने वाला वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ज्योतिष, कर्मकांड, वास्तु और योग समेत 10 पाठ्यक्रमों में 11 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका है। संस्कृत छात्रों के साथ ही आम जनता, नौकरीपेशा और गृहिणियां भी इस केंद्र से जुड़कर ऑनलाइन संस्कृत संभाषण व अन्य विधाएं सीख सकते हैं। तीन, छह माह के सर्टिफिकेट और एक साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 11 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने केंद्र की स्थापना के लिए एक करोड़ 16 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया है। इस पाठ्यक्रम में देश-विदेश के लोगों और गृहिणियों के पास अध्ययन का सुनहरा अवसर है। दाखिले के लिए संस्कृत की अनिवार्यता भी नहीं होगी।
शाम में चलेंगी कक्षाएं
10वीं, 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। खास बात यह है कि इसकी कक्षाएं शाम को चलेंगी। अध्ययन के बाद नियत समय पर परीक्षा और अभ्यर्थियों को परिणाम और प्रमाणपत्र ऑनलाइन मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: पंडित छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर बेटियों में घमासान, मारपीट के आरोप में थाने तक पहुंचा मामला