Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
सोनभद्र में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोकरम गांव के समीप मंगलवार की देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक खराब होने पर उसे पैदल लेकर घर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- खत्म हुआ पूरा परिवार: चारपाई पर तीन बच्चों के शव, जमीन पर मां..और फंदे पर लटका था नागेश, देख सन्न हुए लोग
मंगलवार की रात बाइक सवार दो युवक मोकरम गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक खराब हो गई। इसके बाद वह बाइक को पैदल ढकेलते हुए जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अनियंत्रित ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया। मौके पर ही पैदल चल रहे दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली और हिन्दुआरी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है।