सनी की पहली फिल्म बनाने वाले रवैल का सनी डॉन बनाने का एलान, गदर 3 पर आया लेटेस्ट अपडेट

सनी की पहली फिल्म बनाने वाले रवैल का सनी डॉन बनाने का एलान, गदर 3 पर आया लेटेस्ट अपडेट



फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ के सीक्वल ‘गदर 2’ के बनने में 22 साल लग गए। लेकिन, अब ‘गदर 3’ के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुंबई में सोमवार को फिल्म की सफलता को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब फिल्म के निर्माता -निर्देशक अनिल शर्मा ने पूछा गया कि ‘गदर 3’ कब आएगी। अनिल शर्मा ने कहा कि फिल्म के लेखक शक्तिमान को कहानी तैयार करने के लिए बोल दिया है। वहीं, इस फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान  निर्देशक राहुल रवैल ने भी पहुंच कर सनी देओल को लेकर अगली फिल्म की घोषणा कर दी।

Farzi 2: ‘फर्जी 2’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर, राज एंड डीके ने शाहिद कपूर की सीरीज पर दिया अपडेट



निर्देशक राहुल रवैल ने सनी देओल को लेकर ‘बेताब’, ‘अर्जुन’, ‘डकैत’, ‘योद्धा’, ‘अर्जुन पंडित’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। ‘गदर 2’ की सफलता के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ तो राहुल रवैल ने मीडिया के सवाल जवाब से पहले ही सनी देओल को लेकर फिल्म ‘सनी डॉन’ की घोषणा करते हुए कहा, अब ‘गदर 2’ के बाद इसे बनाने का सही समय है। राहुल रवैल की यह बात सुनकर सनी देयोल से उनको गले लगा लिया।  


निर्देशक राहुल रवैल ने कहा, ‘फिल्म ‘गदर 2’ मैंने देखी और मुझे फिल्म में  पिता और पुत्र  के बीच इमोशनल बॉन्ड काफी अच्छा लगा। जब मैने  ‘गदर- एक प्रेम कथा’ देखी थी, तभी सनी देओल के साथ एक फिल्म बनाना चाह रहा था और मैंने उनको फिल्म का आईडिया भी दिया था। लेकिन तब किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई। मुझे लगता कि अब फिल्म बनाने का समय बहुत अच्छा है।’ बता दें कि सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ का निर्देशन राहुल रवैल ने ही किया था। इस फिल्म के बाद उनकी सफल जोड़ी कई फिल्मों में रही।


फिल्म के लेखक शक्तिमान ने ‘गदर 2’ से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘गदर- एक प्रेम कथा’ अपने आप में एक पूरी कहानी थी। कई बार इसके सीक्वल बनाने की बात मेरे सामने आई, लेकिन मुझे डर था कि अगर इसको छेडूंगा  तो इसकी लाज नहीं रहेगी। लोगों के दिलो में तारा सिंह का परिवार बैठा हुआ है। वह प्यार क्या हम अगली कहानी में दे पाएंगे, बार – बार यही सवाल मेरे दिमाग में घूम रहा था।  


लेखक शक्तिमान ने आगे बताया, ‘मेरे दिमाग में हमेशा यही सवाल चल रहा था कि क्या किया जाए ? क्योंकि सिर्फ फिल्म करने के लिए फिल्म न की जाए तो बहुत बेहतर है। तारा सिंह इतनी मुश्किल का पाठ पढ़ा कर अपनी पत्नी को वापस लाया। वह दोबारा वापस पाकिस्तान क्यों जाएगा?  पाकिस्तान कोई स्विट्जरलैंड जैसा टूरिस्ट प्लेस थोड़े ही है कि वहां वह घूमने जाएगा। फिर मेरे दिमाग में ऐसा आइडिया आया कि जब जनता को लगे कि अब तारा सिंह को पाकिस्तान जाना चाहिए। और, आज फिल्म आप लोगों के सामने है।’

The Great Indian Family: इस दिन रिलीज होगी ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, विक्की कौशल ने खास अंदाज में किया एलान

 




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *