सपा नेत्री की हत्या: आठ साल पहले जलाने की कोशिश, अब गर्दन काटकर ली जान; खालिदा ने खूब किया संघर्ष, पर कमजोर…

सपा नेत्री की हत्या: आठ साल पहले जलाने की कोशिश, अब गर्दन काटकर ली जान; खालिदा ने खूब किया संघर्ष, पर कमजोर…



सपा नेत्री की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर में मकान के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष खालिदा बेगम (30) की उसके पति व ससुरालियों ने गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। दिनदहाड़े हत्या के बाद एसपी अशोक मीणा, एएसपी सुधीर जायसवाल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना स्थित शांतिपुरम कॉलोनी निवासी रकीम से खालिदा बेगम का 13 साल पहले निकाह हुआ था। खालिदा के भाई शाहनवाज का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे थे। वे बहन को घर में नहीं रखना चाहते थे। 22 दिन पहले भी विवाद होने पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

इसी के चलते एक महीने से वह अपने मायके में रह रहीं थीं। बुधवार को खालिदा को ससुराल वालों ने मकान के झगड़े का फैसला करने के लिए बुलाया था। इसी बीच उसकी गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी और आरोपी भाग गए। चीख-पुकार होने पर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो खालिदा का शव मिला। 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी अशोक मीणा ने भी मौका-मुआयना किया। मृतका के भाई शाहनवाज ने बहनोई रकीम, उसके भाई नदीम, नवील, मुस्तकीम, सास उम्मती, ससुर सोहराब, ननद फातिमा के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी अशोक मीणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *