सरकारी दामाद, वेब सीरीज शूटिंग को लेकर पत्रकारों से वार्ता
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में पहली बार मुंबई के कलाकारों द्वारा वेब सीरीज की शूटिंग होने जा रही है। इसमें मुंबई के जाने-माने कलाकार अपने अभिनय का हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे।
यह बातें रविवार को मसूदाबाद स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान डायरेक्टर संतोष शिवम ने कहीं। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज सरकारी दामाद में नागिन फेम निकिता शर्मा, निमकी मुखिया फेम सानिया नोराइन, साइना नेहवाल बायोपिक में काम कर चुकीं ईशान नकवी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, मानवीर चौधरी व भरत पांडे अपना जलवा बिखेरेंगे।
अनीता सहगल, अर्चना फौजदार, हितेंद्र दीक्षित, नदीम खान, संजय पूरुष आदि अपनी कला का प्रदर्शन दिखाएंगे। डायरेक्टर संतोष यमला पगला, ड्रीम कैचर जैसी कई फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। इस मौके पर अशोक अंजुम सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।